enewsmp.com
Home करियर हर साल पांच हजार पुलिस की भर्तियां की जाएँगी-गृह मंत्री

हर साल पांच हजार पुलिस की भर्तियां की जाएँगी-गृह मंत्री

मुरैना पहुंचे गृह मंत्री बाबू लाल गौर का कहना है कि पेटलावद धमाको का मुख्य आरोपी राजेंद्र कासबा जहाँ भी छिपा होगा पुलिस उसे जल्द खोज निकलेगी। लालू यादव के गौ मांस खाने को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों निंदा की और कहा कि लालू यादव को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।साथ हीउन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कर्मियों की संख्या पर्याप्त करने के लिए पांच हजार भर्ती हर साल की जा रही है अब तक 25 हजार भर्तियां की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के रहने के लिए 25 हजार नए आवास प्रति वर्ष बनाये जाएंगे।किसी भी घटना पर पुलिस की त्वरित उपस्थिति हो इसके लिए डायल 100 सेवा शुरू की जा रही है।दरअसल गृह मंत्री को तय कार्यक्रमके तहत शाम 7 30 पर मुरैना पहुचना था यहाँ उनका थानो के निरिक्षण का प्रोग्राम था लेकिन वह रात 10 बजे के बाद मुरैना पहुंचे । गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए शहर और हाइवे के सभी थानो में व्यवस्थाये बेहतर कर ली गई थी।मथुरा सेएक कार्यक्रम मेंशिरकत कर सड़क मार्ग से ग्वालियर जा रहे मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबू लाल गौर का बेरियर चौराहे पर भा ज पा कार्यकर्ताओं स्वागत किया।जिनमे प्रमुख रुप से पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार , मुंशी लाल , मुरैना नगर निगम सभापति अनिल गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment