दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सी.ई.ओ. जेफ बेजॉस ने संपत्ति के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद बेजॉस की कुल संपत्ति में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा हो गया है। अब उनकी संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई है जोकि बिल गेट्स की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर से कुछ अधिक है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब जेफ बेजॉस बिल गेट्स से आगे निकले हैं। इससे पहले जुलाई में भी ऐसा हुआ था, लेकिन उस समय वह सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए नंबर-1 रहे और उसके बाद फिर से पिछड़ गए थे। 27 जुलाई को अमेजॉन के शेयरों में उछाल आया था, जिसके बाद जेफ बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई थी। दिनभर के कारोबार के दौरान अमेजॉन के शेयरों में फिर से गिरावट आ गई थी और फिर बिल गेट्स टॉप पर काबिज हो गए थे।