enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त रीवा की बडी़ कार्यवाही,50000 में CMO को किया ट्रैप....

लोकायुक्त रीवा की बडी़ कार्यवाही,50000 में CMO को किया ट्रैप....

उमरिया (ईन्यूज एमपी ) लोकायुक्त रीवा की सक्रियता इन दिनों रिश्वतखोरों के सपनों में पानी फेरने का अभियान छेडा़ है
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा राजेंद्र वर्मा की पदस्थापना से अब तक अनेकों काबिलेतारीफ कार्यवाही की जा चुकी है ।

हांसिल जानकारी के मुताबिक बुधवार को उमरिया जिले के चंदिया CMO को 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम रीवा ने धर दवोचा है । निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 25.9.2019 को चंदिया नगर परिषद की CMO सुश्री रीना राठौर के विरुद्ध ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपिया सुश्री रीना राठौर पद मुख्य नगर परिषद अधिकारी चंदिया जिला उमरिया ने शिकायत कर्ता मोहम्मद आमिर से उसका पेंडिंग बिल भुगतान करने के एवज में 1,30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपिया सुश्री रीना राठौर ने आज दिनांक 25.05.2019 को श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव सब इंजीनिअर के माध्यम से रिश्वती रुपए की प्रथम क़िस्त के रूप में 50,000 रुपये प्राप्त किया जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही में निरीक्षक श्री अरविंद तिवारी निरीक्षक श्री हितेंद्र नाथ शर्मा प्रधान आरक्षक श्री विपिन त्रिवेदी आरक्षक श्री शैलेंद्र मिश्रा प्रेम सिंह लवलेश पांडे, पवन पांडे व पंच साक्षी श्री डॉ. धीरेंद्र सिंह, श्री डॉ. मोहम्मद दाऊद है। समाचार लिए खे जाने तक 20 सदस्य टीम द्वारा आरोपिया के चंदिया स्थित शासकीय बंगले में कार्यवाही जारी है ।

Share:

Leave a Comment