enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नौतपा के पहले तपा पूरा प्रदेश, सीधी समेत प्रदेश भर के जिलों का हाल हुआ बेहाल....

नौतपा के पहले तपा पूरा प्रदेश, सीधी समेत प्रदेश भर के जिलों का हाल हुआ बेहाल....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-नौतपा से 48 घंटे पहले शनिवार को पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से बेहाल हो गया। राजधानी में पारा 44 डिग्री के करीब 43.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा जबकि नाैगांव में 46.1 डिग्री पर पहुंच गया। यह देश के 10 सबसे गर्म शहरों में 5वें नंबर पर रहा।

माैसम वैज्ञानिको ने बताया कि सात जिलाें ग्वालियर, छतरपुर, गुना, रीवा, सीधी, खरगाेन, खंडवा जिले एवं चंबल संभाग के कई शहर व कस्बे लू की चपेट में रहे। रविवार से तीन-चार दिन तक भोपाल समेत प्रदेश के सभी संभागाें के ज्यादातर शहराें में लू चलने के आसार हैं। भाेपाल संभाग में तापमान और बढ़ेगा।

इन शहराें में पारा 44 डिग्री या उसके पार

शहर तापमान
गुना 44.6
सीधी 44.6
सागर 44.3
सतना 44.3
उमरिया 44.3
राजगढ़ 44.2
जबलपुर 44.2
रायसेन 44.0
शाजापुर 44.0
टीकमगढ़ 44.0
(इन शहराें में पारा 44 डिग्री या उसके पार )

यहां पारा 45 डिग्री या उससे ऊपर पहुंचा

शहर का नाम तापमान
ग्वालियर 45.9°
खरगाेन 45.5°
रीवा 45.2°
खंडवा 45.1°
सुबह 8:30 से शाम 7:30 तक 11 घंटे खूब तपा शहर

भोपाल में शनिवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह 8:30 से शाम 7:30 बजे तक शहर खूब तपा। शाम 7:30 बजे भी पारा 38.6 डिग्री पर था। शुक्रवार की रात भी सीजन में सबसे ज्यादा तपी। रात का तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया।

तीन घंटे 42 से 44 डिग्री के बीच रहा तापमान
शनिवार दाेपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक तीन घंटे सबसे ज्यादा तपे। वजह यह थी कि इन तीन घंटे के दाैरान पारा 42 से 44 डिग्री के बीच बना रहा। इस दाैरान चली गर्म हवा से शहर खूब तपा।

Share:

Leave a Comment