enewsmp.com
Home क्राइम *कट्टा अडाकर लूटपाट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त*

*कट्टा अडाकर लूटपाट करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त*

सतना (ईन्यूज एमपी)-माननीय न्यायालय प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार त्रिपाठी सतना द्वारा थाना सिविल लाइन के अपराध क्र0 296/2020 अंतर्गत धारा 394 भादवि0 25/27आयुध अधिनियम अन्तर्गत अभियुक्ता मनीष उर्फ बिल्ला उर्फ लुच्चू यादव तनय ओम प्रकाश यादव निवासी महादेवा सतना का जमानत आवेदन निरस्त किया गया । मामले में राज्य की ओर से एडीपीओ संदीप कुमार द्वारा का जमानत आवेदन का विरोध किया गया ।

अभियोजन प्रवृक्ता हरिकृष्ण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अंशुल पाण्डेय ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 18/07/2020 को मैं अपने दोस्त सुलतान कोल की मोटर साइकल में सुल्तान कोल को मोटर साइकल में पीछे बैठाकर मैं मोटर साइकल को चला कर नदी तरफ काली मंदिर दर्शन करने जा रहा था जैसे ही करीब चार बजे शाम को काली मंदिर से पहले रोड पर पहुंचे तभी सामने से मोनू शुक्ला महादेवा अपनी खुली जीप चलाते हुए अपने तीन साथियो को बैठाये हुए आया । मोनू शुक्ला को मैं पहचानता हूं वो मुझे रूकने के लिये हाथ दिया मैं रूक गया तभी मोनू शुक्ला और उसकी साथी जीप से उतर कर मेरे पास आये । मोनू शुक्ला ने मेरा कॉलर पकड कर माथे में कट्टा अडा दिया और गाली देते हुए बोला कि शर्ट उतार तब मैं शर्ट नहीं उतारा तो मेरा शर्ट पकड कर फाड दिया और बोला कि पैसा निकाल तब मैं बोला कि मेरे पास पैसा नहीं है तब मोनू शुक्ला अपना कट्टा अपने दोस्त अभि शर्मा को देकर अभि शर्मा से बोला कि मुझे बेल्ट दो । अभि का बेल्ट लेकर मोनू शुक्ला मुझे मारने लगा तभी उसके अन्य साथी ने भी मेरे साथ हाथ मुक्के से मारपीट की । फिर मोनू शुक्ला ने दाहिने पैंट की जेब से मेरा एमआई कंपनी का मोबाइल जिसमें आईडिया की सिम लगी हुई थी जबरन छीन लिया । उसके पश्चात चारो ने मिलकर मेरी जेब की तलाशी ली लेकिन कोई पैसा नही मिला उसके बाद मॉ बहन की गा‍ली देते हुए बोले कि किसी को बताना नहीं अपने घर चला और चारो लोग जीप से महादेवा की तरफ भाग गये । मारपीट से फरियादी के पीठ , सिर , पसली आदि में चोटें आई है । विवेचना के दौरान आरोपी दीपक उर्फ मोनू शुक्ला, ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि मनीष उर्फ बिल्ला उर्फ लुच्चू यादव , अभि शर्मा , तथा किशोरा कोल ने मिलकर फरियादी अंशुल पाण्डेय के साथ मारपीट की थी । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।

Share:

Leave a Comment