enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विंध्य की बेटी कीर्तिजा ने किया कमाल, पहले ही प्रयास में CA परीक्षा में देशभर में हासिल किया 38वां स्थान

विंध्य की बेटी कीर्तिजा ने किया कमाल, पहले ही प्रयास में CA परीक्षा में देशभर में हासिल किया 38वां स्थान

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): राष्ट्रीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवक्ता श्री बाला व्यंकटेश शास्त्री जी के अनुज रंगम प्रसाद पाण्डेय की सुपुत्री कुमारी कीर्तिजा पाण्डेय ने अखिल भारतीय सनदी लेखाकार (CA) परीक्षा में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए 38वीं रैंक हासिल की है।

कीर्तिजा की यह उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना से प्राप्त की और स्नातक की पढ़ाई आर्या कॉलेज, लुधियाना से पूरी की।

कीर्तिजा पाण्डेय ने बताया कि यह लक्ष्य उनका बचपन से सपना था जिसे उन्होंने अपने लगन, समर्पण और कठोर परिश्रम से पूरा किया। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों, माता-पिता एवं परिवारजनों को दिया है, जिन्होंने हर मोड़ पर उनका मार्गदर्शन और समर्थन किया।

इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष की लहर है और कीर्तिजा को लगातार बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं। उनकी सफलता युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरक मिसाल है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment