सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिलेवासियों के लिए जरूरी सूचना! कल यानी 9 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सीधी शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह कटौती रीवा-सीधी-सिंगरौली ब्रॉडगेज रेललाइन के निर्माण कार्य के चलते की जा रही है। अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा), म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुताबिक, 132 के.व्ही. सीधी-मऊगंज लाइन के तहत पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा निर्माणाधीन ब्रॉडगेज रेल परियोजना के चलते ग्राग मधुरी कोठार क्षेत्र में लाइन विस्थापन और कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का काम किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से 33/11 के.व्ही. कुर्वाह फीडर के अंतर्गत आने वाले सीधी (ग्रामीण) विद्युत वितरण केंद्र की बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने नागरिकों से इस दौरान सहयोग बनाए रखने और आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारी करने की अपील की है। विशेषकर व्यापारी, अस्पताल, छात्र और कार्यालयों को इस दो घंटे की कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की सलाह दी गई है।