enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : छावनी बनी भरुही रेत खदान, ठेकेदार के खिलाफ जारी है ग्रामीणों का प्रदर्शन.....

सीधी : छावनी बनी भरुही रेत खदान, ठेकेदार के खिलाफ जारी है ग्रामीणों का प्रदर्शन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपद नदी के भरुही रेत खदान से हो रहे रेत के अंधाधुंध उत्खनन व नियमों की अनदेखी से रुष्ट ग्रामीणों द्वारा आज प्रदर्शन किया जा रहा है।


गौरतलब है कि बहरी क्षेत्र में गोपद नदी के विभिन्न घाटों से मशीनों की संहायता से नियमों को ताक पर रखकर सैनिक फ्रूट कंपनी प्रबंधन द्वारा दिन-रात रेत की निकासी की जा रही है। महामारी के इस दौर में जब चारों ओर बेरोजगारी का आलम है, ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर सैनिक फ्रूट कंपनी के प्रबंधकों द्वारा मशीनों और बाहरी व्यक्तियों द्वारा रेत की निकासी की जा रही है, साथ ही साथ शासन व प्रशासन तक अपनी पहुंच के कारण नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है,जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन के समक्ष गुहार भी लगाई गई लेकिन न तो प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कदम उठाया गया और ना ही संबंधित खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की गई जिससे रुष्ट ग्रामीणों द्वारा आज सैनिक फ्रूट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। गौर किया जाए तो गोपद नदी के अधिकांश घाटों में स्थित रेत खदानों का यही हाल है डोल,भरुही, टिकरी व निधिपुरी से निरंतर मशीनों द्वारा रेत का उत्खनन किया जा रहा है एवं शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का का पालन नहीं किया जा रहा है, देखना होगा कि जिम्मेदार आखिर आगे क्या कदम उठाते हैं ।

Share:

Leave a Comment