enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जमोड़ी पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 1.2 किलो गांजा जब्त

जमोड़ी पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 1.2 किलो गांजा जब्त

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत जमोड़ी पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 1.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

थाना प्रभारी जमोड़ी पुष्पेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजू यादव पिता हीरालाल यादव निवासी दक्षिण करौदिया अपने किराए के मकान के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थान पर दबिश दी, जहां आरोपी को सफेद-काली पॉलिथीन में मादक पदार्थ लिए हुए पाया गया।

तलाशी में आरोपी के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹12,000 आंकी गई है। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) के तहत दंडनीय पाया गया, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के साथ सउनि बीरभान साकेत, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, राजपति सिंह, महिला प्रधान आरक्षक कुसुमकली सिंह, आरक्षक संजय सोलंकी एवं चालक प्रधान आरक्षक अशोक बहरोलिया ने विशेष सहयोग दिया।

Share:

Leave a Comment