enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शादी में हुए हर्ष फायर ने छ: लोगों को पहुंचाया अस्पताल.....

शादी में हुए हर्ष फायर ने छ: लोगों को पहुंचाया अस्पताल.....

रतलाम(ईन्यूज एमपी)- जिले के सैलाना नगर के जूनावास क्षेत्र में शादी के चल समारोह में हर्ष फायर के दौरान बड़ी घटना घट गई। फायर होने से छर्रे चल समारोह में शामि महिलाा सहित छह लोगों को लगे। इससे वे घायल हो गए। घायलों का एकनिजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में दूल्हे के बड़े पापा लायसेंसी बंदूकधारी अारोपित हीरालाल पाटीदार व उनके भतीजे पप्पू पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार दूल्हे कमल पुत्र बाबूलाल पाटीदार का सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रोसेशन (चल समारोह) निकल रहा था। इसी बीच आरोपित पप्पू पाटीदार ने अपने काका हीरालाल की बंदूक लायसेंसी बंदूक से हवा में फायर किया। एक फायर तो हवा में हो गया। दूसरा फायर कर रहा था, इसी बीच किसी बच्चे ने पटाखा फोड़ा, पटाखे की आवाज से घोड़ी बिदक गई और पप्पू का हाथ नीचे होने से फायर जमीन पर हो गया।

जमीन से छर्रे उड़़कर 25 वर्षीय दीपिका पत्नी पप्पू पाटीदार निवासी सैलाना, दूल्हे के भाई 22 वर्षीय नीलेश पुत्र बाबूलाल पाटीदार, 35 वर्षीय चंदा पत्नी किशन पाटीदार, फोटोग्राफर 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र बसंतीलाल बैरागी व 30 वर्षीय चेतन पुत्र चरणदास बैरागी निवासी ग्राम खोखरा और घोड़ी वाले 15 वर्षीय कान्हा पुत्र गोवर्धन दायमा निवासी सैलाना के पैरों में जा लगे। इससे वे जख्मी हो गए। उन्हें सैलाना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।


वहां से उन्हें रतलाम रेफर किया गया। जिला अस्पताल न ले जाते हुए घायलों को अस्सी फिट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज चल रहा है।थाना प्रभारी डीएल परमार ने बताया कि आरोपि‍त पप्पू पाटीदार व हीरालाल पाटीदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Share:

Leave a Comment