enewsmp.com
Home क्राइम सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, नफीस बस ने एक की ली जान एक....

सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, नफीस बस ने एक की ली जान एक....

सीधी (ई न्यूज एमपी ):- जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ताल कुन्दौर मार्ग में एक यात्री बस की ठोकर लगने से जहां बाइक चला रहे पति की मौत हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजबहोर सिंह पिता जयभान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कुन्दौर अपनी पत्नी सोनू सिंह के साथ जूरी गांव स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां से अपने गृह ग्राम कुन्दौर जा रहा था। बाइक सवार जोड़ा सुबह तकरीबन 9.30 बजे ताल कुन्दौर मार्ग पर साजा नाला के पास खेरबाडोल के पास पहुंचे तो सामने से जनकपुर से सीधी आ रही नफीस बस सर्विस सीधी के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए बाइक सवार दंपती को जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को पोंडी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। किन्तु घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी तेजभान सिंह परिहार घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए स्थल पंचनामा तैयार किया गया। तत्पश्चात मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है, तथा यात्री बस को पुलिस चौकी पोड़ी में खड़ी किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त यात्री बस बिना परमिट के ही मध्यप्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ के जनकपुर गांव तक तकरीबन तीन सालों से चल रही है। जबकि उक्त यात्री बस की परमिट कुन्दौर तक ही है। जिसकी शिकायत भी पूर्व में परिवहन विभाग के पास की जा चुकी है। किन्तु विभाग के द्वारा कार्रवाई करने से परहेज़ किया जाता रहा है। और आज एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ यात्री बसें बगैर परमिट के मध्यप्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ जाती हैं। लेकिन प्रशासनिक अमला अनजान बना हुआ है।

Share:

Leave a Comment