enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वर्डफ्लू से मृत कौआ को खाने से तीन कुत्तों की मौत...

वर्डफ्लू से मृत कौआ को खाने से तीन कुत्तों की मौत...

खंडवा (ईन्यूज़ एमपी)मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। बर्ड फ्लू से मृत कौओं को खाने के बाद अब कुत्ते भी इसका शिकार हो रहे हैं। रविवार को खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर मरे हुए कौओं को खाने से तीन कुत्तों की मौत हो गई। जबकि दो कुत्ते मरणासन्न स्थिति में आ गए। सूचना मिलने पर समाजसेवी सुनील जैन ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा विभाग के साथ ही रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया। अधिकारियों ने यहां मृत पड़े दो कौओं और तीन कुत्तों के शवों को उठाकर दफन किया है।


आप को बता दें बर्ड फ्लू के वायरस से कुत्तों की मौत का पहला मामला सामने आया है। इधर खंडवा नगर निगम की टीम को रामेश्वर रोड क्षेत्र और सेठी नगर में भी कौओं के मृत पाए जाने की सूचना मिली है। विदित हो कि खंडवा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। जगह जगह कौए मृत मिलने पर आमजनों द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को दी जा रही है।समाजसेवी सुनील जैन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कौओं की मौत पर सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए। इधर पशु चिकित्सा विभाग ने आमजन से अपील की है कि कहीं भी कौए मृत या मरणासन्न हालत में पाए जाने पर उन्हें बगैर दस्ताने पहने हाथ ना लगाएं। इसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दें। कौओं को दफनाने की व्यवस्था कराई जाए ताकि इन्हें कुत्ते या अन्य जानवर ना कहा सकें या इंसानों में वायरस ना फैल सके।

Share:

Leave a Comment