enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश नहीं होगा होगा मेले मे मिलन, 15 दिवसीय सुरसराई घाट झारा मेला हुआ निरस्त, वर्षों की पुरानी परंपरा टूटी

नहीं होगा होगा मेले मे मिलन, 15 दिवसीय सुरसराई घाट झारा मेला हुआ निरस्त, वर्षों की पुरानी परंपरा टूटी

सिंगरौली- जिले के देवसर जनपद पंचायत के सरई थाना अधीन ग्राम पंचायत झारा में हर वर्ष की भांति मकर संक्रांति पर्व पर पंद्रह दिन के लिए मेले का आयोजन किया जाता था जिसमें मेले में दूर-दूर से लोग आकर आनंद उठाते और अपने लोगों से मिलनसार करते थे और ठीक उसी आनंद की अनुभूति लेने के लिए इस वर्ष भी मेले का आयोजन करने के लिए बीते दिनांक 5/01/2021 को मेले का ठेका ठेकेदारों को सौंप दी गई थी लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवसर ने बीते दिनांक 10/1/2021 को पंचायत झारा को सोशल मीडिया के अधीन व्हाट्सएप एवं दूरभाषीय के माध्यम से मेले का आयोजन को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया है जिसमें झारा पंचायत ने उक्त निर्देश के परिपालन करते हुए दिनांक 11/01/2021को आदेश जारी करते हुए आगामी पंद्रह दिवसीय मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होने वाली मेले को पंचायत के संचालक मण्डल के सहमति से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। और पंचायत ने उन ठेकेदारों को आदेश जारी करते हुए उल्लेख किया है कि जो आपके द्वारा पंचायत में जमानत राशि एवं बोली की राशि जमा की गई है उस राशि को वापस प्राप्त कर लें।,

आपको बता दें कि यह मेला वर्षों से लगती आ रही है, वर्षों पुरानी परंपरा टूटती नजर आ रही है, तो वही मेले में झूला भी पहुंच गये थे, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार इस आदेश का पालन करते हुए मेला जाते हैं या नहीं, और पुलिस की क्या ड्यूटी रहेगी यह भी देखना दिलचस्प होगा।

Share:

Leave a Comment