enewsmp.com
Home खेल खेल से होता शारीरिक और मानसिक विकास - श्रीमान सिंह

खेल से होता शारीरिक और मानसिक विकास - श्रीमान सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी) सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम सिहावल में आयोजित स्व. नरेन्द्र सिंह स्मृति अर्तराज्यीय बालीबाल टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता दूसरे दिन साईं हॉस्टल अहमदाबाद विरुद्ध गोरखपुर , मुंबई विरुद्ध मुजफ्फरपुर, दिल्ली यूनिवर्सिटी विरुद्ध गोरखपुर एवं मुजफ्फरपुर विरुद्ध ग्वालियर के बीच खेला गया खेले गए। दूसरे दिन के खेल के मुख्य अतिथि सिहावल जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया गया , मुख्य अतिथि श्रीमान सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस तरह से मैदान में खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद एक दूसरे से गले मिलते हैं हाथ मिलाते हैं उसी तरह हम सब को भी आपसी द्वेष भावना को दूर कर एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो ने सामाजिक समरसता के रूप मे जिस तरह खेल का प्रदर्शन किया काबिले तारीफ है खेल से भाईचारा , शारीरिक और मानसिक विकास होता है। श्री सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता एक ईमानदार अधिकारी के पुत्र के स्मृति में आयोजित होता है। मैच रेफरी की भूमिका नेशनल रेफरी रविकांत , विनोद शर्मा , विक्रम सिंह अरुण कुमार तिवारी , अरुण सिंह के द्वारा निभाई गई। इस दौरान राम नारायण सिंह , जनपद उपाध्यक्ष शारदा सिंह , सीईओ सिहावल अनिल तिवारी , दल बहादुर सिंह , केके पटेल बीईओ सिहावल , जगजीवन पटेल , रमेश पटेल , मनोज सिंह चंदेल , ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी बालगोविंद पटेल , पुष्पराज मिश्रा सरपंच , महेंद्र पांडेय सरपंच , श्री कमल मिश्र सरपंच , रामदयाल पटेल , दाद्दे खान सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment