enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर : नगर सैनिक 4,500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, प्रधान आरक्षक भी जांच के घेरे में

बड़ी खबर : नगर सैनिक 4,500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, प्रधान आरक्षक भी जांच के घेरे में

मैहर (ईन्यूज़ एमपी): लोकायुक्त रीवा की टीम ने मंगलवार को मैहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए देहात थाना के नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा को 4,500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी पर आरोप है कि उसने प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी के साथ मिलकर एक केस में धाराएं न बढ़ाने के एवज में 10,000 रुपए की मांग की थी।
आवेदक आनंद कुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि देहात थाना में दर्ज प्रकरण में राहत दिलाने के लिए प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र मिश्रा ने 10,000 रुपए रिश्वत मांगी। सत्यापन के दौरान आरोपीगण ने 5,500 रुपए ले भी लिए थे।

आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान नगर सैनिक बृजेंद्र मिश्रा को 4,500 रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी भी जांच के घेरे में हैं।

Share:

Leave a Comment