enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में आज़ादी का जश्न, मंत्रियों की शान, कलेक्टरों का कमान, हर मैदान में गूंजा वंदे मातरम्

विंध्य में आज़ादी का जश्न, मंत्रियों की शान, कलेक्टरों का कमान, हर मैदान में गूंजा वंदे मातरम्

विंध्य (ईन्यूज़ एमपी): स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज पूरे विंध्य रीजन में अभूतपूर्व जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक, सरकारी इमारतों से लेकर मोहल्लों तक, हर जगह तिरंगे की शान लहराई और देशभक्ति के गीतों से माहौल गूंज उठा।

शहडोल के गांधी स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तिरंगा फहराकर शानदार परेड की सलामी ली। स्टेडियम में स्कूल के बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
सीधी में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह, अनूपपुर में प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार और मऊगंज में राज्यमंत्री लखन पटेल ने ध्वजारोहण कर जनसमूह में उत्साह का संचार किया।

रीवा, सतना, मैहर और उमरिया में जिलों के कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
हर जगह परेड, मार्च-पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस पर्व को खास बना दिया। भीड़ में शामिल बुजुर्गों ने स्वतंत्रता संग्राम के किस्से सुनाए, जबकि बच्चों में देशभक्ति का जोश साफ झलक रहा था।

आज का दिन पूरे विंध्य में तिरंगे की लहराती शान, गूंजते वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के नाम रहा। यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि आज़ादी के अमूल्य पर्व का गौरवपूर्ण पुनःस्मरण था।

Share:

Leave a Comment