enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में पर्यटन का महासंगम: रीवा में 26-27 जुलाई को होगा पर्यटन कॉन्क्लेव,CM करेंगे उद्घाटन

विंध्य में पर्यटन का महासंगम: रीवा में 26-27 जुलाई को होगा पर्यटन कॉन्क्लेव,CM करेंगे उद्घाटन

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य की धरती पर पहली बार पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से 26 और 27 जुलाई को रीवा में पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा आज डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने नवीन सर्किट हाउस में की और अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य कार्यक्रम 26 जुलाई को कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में होगा, जहां स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस कॉन्क्लेव में देशभर से 500 से अधिक पर्यटन विशेषज्ञ, निवेशक, उद्यमी और नीति-निर्माता भाग लेंगे।

यह आयोजन विंध्य की अपार प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। रीवा का टाइगर रिजर्व, चित्रकूट का आध्यात्म, झरने, किले, प्राचीन मंदिर और अब बेहतर कनेक्टिविटी—इन सबके समन्वय से यह क्षेत्र पर्यटन का नया केंद्र बनने को तैयार है।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने विश्वास जताया कि यह कॉन्क्लेव स्थानीय युवाओं को रोजगार, व्यापारियों को नया बाजार और विंध्य क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने सभी रीवा वासियों से इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Share:

Leave a Comment