enewsmp.com
Home क्राइम मध्यप्रदेश में जेवरात चमकाने का जारी है गोरखधंधा , महिला अधिकारी का जेवरात लेकर ....

मध्यप्रदेश में जेवरात चमकाने का जारी है गोरखधंधा , महिला अधिकारी का जेवरात लेकर ....

भोपाल(ई न्यूज़ एमपी) जेवर चमकाने का झांसा देकर ठग मैनिट से सेवानिवृत्‍त हुई महिला अधिकारी से सोने के दो कंगन लेकर फरार हो गए। संदिग्ध आरोपित कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। शिकायत मिलने के बाद अयोध्या नगर पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

अयोध्‍या नगर पुलिस के मुताबिक राजलक्ष्मी पति बाल कृष्णन (75) वृंदावन नगर में रहती हैं। वे मैनिट की रिटायर्ड अधिकारी हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वे और उनके पति घर पर थे। पति अंदर कमरे में सो रहे थे, तभी दो युवक उनके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह पुराने जेवर, बर्तन साफ करने का काम करते हैं। महिला ने उनकी बातों में आकर अपने सोने के एक जोड़ी कंगन उन्हें साफ करने के लिए दिए। वे लोग वहीं घर के गेट पर बैठकर बुजुर्ग महिला के सामने कंगन साफ करने का उपक्रम करने लगे, तभी उनमें से एक ने पीने के लिए पानी मांगा। वह किचन में पानी लेने के लिए गईं और लौटकर आकर देखा तो दोनों युवक वहां नहीं थे। उन्‍होंने तुरंत बाहर निकलकर आसपास भी देखा तो दोनों कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद उन्‍होंने अपने पति को जगाया और पुलिस थाने पहुंचकर इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। चोरी गए कंगनों की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला कि आरोपित बाइक से उनकी कॉलोनी में आए थे। उन्होंने बाइक बुजुर्ग महिला के घर से काफी दूर खड़ी की थी।

Share:

Leave a Comment