भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। अगर आप घर से कोई व्यवसाय (जैसे बुटीक, कोचिंग, बेकरी, किराना दुकान आदि) चला रहे हैं और फिर भी घरेलू बिजली कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं, तो अब सतर्क हो जाइए! जल्द ही कंपनी जांच अभियान शुरू करने जा रही है और ऐसे मामलों में भारी जुर्माना लगाया जाएगा। क्या है मामला? बिजली कंपनी के अनुसार कई मकान मालिक घरेलू दर पर बिजली लेकर व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, जिससे कंपनी को राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है। अब इसे रोकने के लिए विशेष जांच अभियान की तैयारी कर ली गई है। क्या होगा अब? जिन घरों में व्यवसाय चलते पाए जाएंगे, वहां घरेलू कनेक्शन को गैर-घरेलू (कमर्शियल) में बदला जाएगा। कनेक्शन बदले बिना व्यवसाय करते पाए जाने पर भारी जुर्माना और विधिवत कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक यदि खुद व्यावसायिक कनेक्शन ले लेता है, तो कार्रवाई से बच सकेगा। क्यों उठाया कदम? बिजली कंपनी राजस्व में इजाफा करना चाहती है और घरेलू दरों पर व्यवसाय को सब्सिडी की चोरी मान रही है। साथ ही इससे लोड़ मैनेजमेंट में भी दिक्कत आ रही है, जो ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग जैसी समस्या को बढ़ाता है।