enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विश्व योग दिवस पर गाँव-गाँव के युवाओं में दिखा योग के प्रति उत्साह....

विश्व योग दिवस पर गाँव-गाँव के युवाओं में दिखा योग के प्रति उत्साह....

सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) विश्व योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सिंगरौली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश जायसवाल द्वारा ब्लॉक चितरंगी में ग्रामीण अंचलो में पहुँच कर योग दिवस के अवसर पर युवाओं को उत्साहित करने के लिए जिला युवा अधिकारी द्वारा सूचित किया गया। जिसमें दिनेश जायसवाल (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चितरंगी) द्वारा पूर्व से ही योग के विषय मे लोगो को प्रेरित करने का कार्यक्रम किया जा रहा था, जिसके अंतर्गत योग कितना मददगार है हम सब के जीवन मे, योग से हम अपने मन को कैसे फ्रेश रख सकते है और आने वाली बीमारियों से कैसे बच सकते है इन सभी बातों की गहन चर्चा ग्रमीण जनों से की गई। साथ ही 21 जून 2021 सोमवार को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी लोगों को योग करने की भी समझाइश दी गई। 21जून सोमवार की सुबह गाँव के समस्त लोगो के लिए नई किरण बन कर आई और जैसे ही सूरज की किरणें आखों में लगी वैसे ही लोग अपने घरों में, स्कूलों में और प्रांगणों में उचित दूरी और मास्क लगाकर योग कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज की। जिसके अंतर्गत सूर्य नमस्कार के साथ -साथ प्राणायाम और कई सारे योग आसनों को कार्यक्रम में शामिल किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दिनेश जायसवाल की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीम के साथ रामकलेश जायसवाल, रामखेलावन पटेल, सुनील द्विवेदी, महेश प्रजापति मिथिलेश सिंह, बी. एन. सिंह, संकराचार्य द्विवेदी ने विश्व योग दिवस के अनवरत चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग ज्ञापित किया।

Share:

Leave a Comment