सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी घटना सामने आई है जहां एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों द्वारा करीब एक करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया है पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बता दें कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन सोनी कि दुकान गीता ज्वेलर्स में बीती रात दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब एक से डेढ़ करोड़ के बीच की चोरी को अंजाम दिया है घटना के वक्त दुकान मालिक का लड़का हार्दिक उर्फ सूरज जो दुकान मे ही सो रहा था उसके साथ मार पीट की गई व उसे बंधक बनाकर करीब सोना 2 /12kgचांदी 50kg,50 हजार कैश को पार कर दिया गया है। दुकान मालिक के लड़के को मरणासन्न हालत में छोड़ा गया जिसके हाथ व पैर फैक्चर हो गया है व सिर पर गम्भीर चोट है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वही पूरे घटनाक्रम के बाद मझौली क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का पता लगाने में जुटी हुई है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।