सीधी (ईन्यूज एमपी)-इलेक्ट्रॉनिक आइटम पार करने वाले आरोपित को सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के द्वारा अलग-अलग दिनों में कई स्थानों से चोरी किया गया था। मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर को सौंपा था। आरोपित के पास से जप्त किए गए सामान की कीमत 58 लाख रुपये आंकी गई है। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में किया गया है। बता दें कि 29 जून को संतोष कुमार साहू निवासी वार्ड क्रमांक 4 मोरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ड्रोन कैमरा बस स्टैंड के पास से चोरी हो गया। 29 तारीख को है न्यू आकृति फोटो स्टूडियो के संचालक दीपेश कुमार शाह ने बताया कि उसकी दुकान से ताला तोड़कर ड्रोन कैमरा चोरी हो गया है। इसी प्रकार से 30 जून को राकेश शर्मा निवासी सिंगरौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि निकाल कंपनी का कैमरा मस्जिद तिराहा के पास से मोटरसाइकिल से बैग निकाल कर चोरी हो गया है। 1 जुलाई को अखिलेश कुमार साहनी रिपोर्ट दर्ज कराया कि पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा ट्रामा सेंटर के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इन तमाम शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल टीम गठित कर दिया है। टीम में देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक, अरुण कुमार पांडे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बैढ़न समेत कई अन्य लोग रहे। पुलिस अपने तरीके से जांच पड़ताल शुरू किया तो आरोपित राम भजन पुत्र राम आधार से 27 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार विंध्य नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से सामान जप्त किया गया है। बता दें कि आरोपित 3 दिन के भीतर 58 लाख का सामान पार कर दिया था। 0000