enewsmp.com
Home क्राइम पांच हजार कि रिश्वत लेते पकड़ाया लेखपाल, लोकायुक्त रीवा कि कार्यवाही....

पांच हजार कि रिश्वत लेते पकड़ाया लेखपाल, लोकायुक्त रीवा कि कार्यवाही....

रीवा (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त रीवा द्वारा आज पांच हजार कि रिश्वत लेते सीईओ कार्यालय हनुमान में पदस्थ लेखापाल को गिरफ्तार किया है।रिटायर्ड कर्मचारी कि पेंशन भुगतान के एवज में लेखापाल द्वारा रिश्वत कि मांग कि गिरी थी।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन में शिवाकान्त चर्मकार पिता सुरेश चर्मकार 37 वर्ष ग्राम खटखरी तहसील हनुमना जिला रीवा पद लेखापाल बी.ई्.ओ कार्यालय हनुमना जिला रीवा को 5000 /- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी शिवाकान्त चर्मकार लेखापाल बी.ई्.ओ कार्यालय हनुमना जिला रीवा के द्वारा शिकायतकर्ता धीरेन्द्र् कुमार आत्माज सुरेन्द्रं कुमार निवासी ग्राम पोस्ट बरांव थाना शाहपुर तहसील हनुमना जिला रीवा (म.प्र.) से अपने सेवानिवृत्त पिता के पेंशन प्रकरण के 263000/- के बिल भुगतान कराने के एवज में 13 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें आज दिनांक 22.07.2021 को 13000/- रूपये में से पहली किस्त 5000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया। कार्यवाही मे निरीक्षक डोमन सिंह मरावी के नेतृत्व में निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह एवं 15 सदस्यीय दल के द्वारा कार्यवाही जारी है।

Share:

Leave a Comment