enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली पंचायत बनी पनवार चैहानन टोला......

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली पंचायत बनी पनवार चैहानन टोला......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कोविड वैक्सिनेशन को लेकर लोगों के बीच में जो रांतियां थीं, वह धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। लोगों को बीच में टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है और लोग आगे आकर स्वयं का और अपने जान पहचान के लोगों का टीकाकरण करा रहे हैं। जिले की कई ग्राम पंचायतों में अपने ग्राम पंचायत का शत प्रतिशत टीकाकरण करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जारी है। जिले के सीधी विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामपंचायत पनवार चैहानन टोला ने शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने की उपलब्धि हासिल की है। पनवार चैहानन टोला के शत प्रतिशत ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण करवा लिया गया है। इस पंचायत में शत प्रतिशत टीकाकरण संभव हुआ ग्राम वासियों की जागरूकता और प्रशासन की सक्रियता से। जनप्रतिनिधियों, कोरोना वालेंटियर्स तथा समाज सेवियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा समन्वित रूप जन जागरूकता अभियान चलाने का
परिणाम है कि आज पनवार चैहानन टोला पंचायत के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ग्राम पंचायत के सरपंच वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि पनवार चैहानन टोला पंचायत क्षेत्र के मतदाता सूची के आधार पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 2083 लोगों में से 1691 व्यक्तियों द्वारा पिछले
दिनों केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका लगवा लिया गया है। शेष 392 मतदाताओं में से 226 मतदाता गांव से बाहर हैं, 21 मतदाता मृतक हो चुके हैं, 01 व्यक्ति जेल में निरुद्ध हैं, 57 गर्भवती व धात्री महिलाएं हैं तथा 87 व्यक्तियों के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण किया जाना संभव नहीं है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूकता की चलते आज पनवार चैहानन टोला पंचायत ने शतप्रतिशत वैक्सीन कराने वाली पंचायत होने की उपलब्धि हासिल की है।

सरपंच वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पनवार चैहानन टोला पंचायत के शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अधिकारियों ने गांव में आकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। पंचायत की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीन के लिए उनसे मनुहार की गई। जो टीका लगाने में टालमटोल कर रहे थे उनके भ्रम दूर कर
उन्हें भी टीकाकरण के लिए सहमत कर लिया गया। इसके बाद लोगों ने
भी जागरूकता दिखाई और नतीजन पनवार चैहानन टोला में आयोजित
कैम्प में न केवल पनवार चैहानन टोला बल्कि आस पास के ग्रामों ने
भी टीकाकरण में आगे आकर सहभागिता की। इसमें स्थानीय
जनप्रतिनिधियों, कोरोना वालेंटियर्स और समाज सेवियों तथा सभी
विभागों के मैदानी अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment