भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं कुशमी एसडीओपी रामखेलाबन शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वारंटीओं की धरपकड़ अभियान के तहत थाना भुईमाड़ से थाना प्रभारी भुईमाड़ के आकाश सिंह राजपूत द्वारा टीम गठित किया गया, अप.क्र.19/18 धारा 343, 365, 120 बी के आरोपी महेश साकेत पिता परसादे साकेत, एवं उसकी पत्नी श्यामकली साकेत पति महेश साकेत ग्राम भुईमाड़ एवं सूरजबली साकेत पिता जगसेन साकेत निवासी पोडी़ थाना सरई, रामकृपाल साकेत पिता बालकरण साकेत निवासी महुआगाँव थाना सरई को भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, आपको बता दें उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय मे मामला चल रहा है, जिस मामले को न्यायालय पेशी मे उपस्थित नहीं होनें ना होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया था, जहां भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक 269 शिवप्रताप सिंह, आरक्षक 566 अजमेर सिंह उइके, आरक्षक 616 पंकज सिंह परिहार, आरक्षक 588 सुनील डाबर, आरक्षक 367 रामेश्वर सिंह, आरक्षक 517 सुधेन्द कुमार पाण्डेय, आरक्षक 589 भगवान दास मेहर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। *बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*