enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सूखा नाला के पास अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 20 से अधिक हुए घायल.....

सूखा नाला के पास अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 20 से अधिक हुए घायल.....

सतना(ईन्यूज एमपी)- जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत उचेहरा-नागौद मार्ग पर हत्था बाबा मंदिर सूखा नाला के पास एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना आज सुबह साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। जिसमे बस क्रमांक एमपी 19 पी 0149 तेज रफ्तार से जा रही थी तभी हत्था बाबा के पास पलट गई। इस हादसे में लगभग 30 लोग घायल होने की जानकारी आई है। जिसमे आठ को गम्भीर चोट आना बताया गया है।

मौके पर पहुंची उचेहरा पुलिस: हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस की डायल 100 को दिया। सूचना सूचना पाकर सबसे पहले मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची इसके बाद उचेहरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा घायलों को उचेहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। वही बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सतना के लिए भेजा जा रहा है। जानकारी अनुसार बस पलटते ही तेज आवाज आई जिसे सुनकर राहगीर और आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

12 घंटे में दूसरा हादसा: जिले में 12 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। बीती दे रात रामनगर थाना अंतर्गत जहां शहडोल से मैहर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया जिसमें 19 श्रद्धालु घायल हुए वहीं आज सुबह 10.30 बजे उचेहरा थाना अंतर्गत बस पलट गई जिसमें 30 लोग घायल हैं। घायलों में अधिकांश यात्री मैहर से शारदा मां के दर्शन कर लौट रहे थे।

Share:

Leave a Comment