enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *आजादी के इतने सालों के बाद भी तेलियान मोहल्ले के लोगों को नसीब नहीं हुई सडक*

*आजादी के इतने सालों के बाद भी तेलियान मोहल्ले के लोगों को नसीब नहीं हुई सडक*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला मुख्यालय के आदिवासी विकासखंड कुशमी के ग्राम पंचायत भुईमाड़ के तेलियान मोहल्ले की आबादी करीब 400 हैं, इस मोहल्ले मे आजादी के इतने सालों बाद भी आने जाने के लिए सडक़ तक की सुविधा नहीं है, यह मोहल्ला ग्राम पंचायत भुईमाड़ के कठौतिया रोड़ स्थित तेलियान मोहल्ले में लोगों को सडक तक की सुविधा उपलब्ध हो पाई है, जिसमें सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में आने जाने के लिए सबसे ज्यादा परेशानियों का समना पड़ता है, तो वहीं स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती है, अगर मरीजों को लाने ले जाने लिए अगर एम्बुलेंस का सहारा लिया जाय तो इस मोहल्ले तक एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है, तो सिर्फ चारपाई का सहारा लिया जाता है, वहीं पुलिस को फोन किया जाय तो वो भी रोड़ ना होने के कारण पुलिस की गाडी नहीं पहुंच पाती हैं तो पैदल ही पुलिस तो जाना पड़ता है, वहीं अगर इस मोहल्ले में किसी के बरात आना हो तो वो सिर्फ गर्मी के दिनों का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि गर्मी के दिन सूखे दिन होते जिस वजह से वहाँ गाडियां पहुंच जाते है, आपको बता दें कि इस मोहल्ले के लोग सडक के लिए काफी प्रयास किए लेकिन नतीजा कुछ भी हासिल नहीं हुए, साल तो जरूर सदल गया लेकिन हालात नहीं बदल पाया, ऐसे मे तेलियान मोहल्ले के लोग सरकार से जल्द से जल्द सडक़ बनवाने की मांग की है, एवं नवीन कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान से काफी उम्मीदें हैं,

Share:

Leave a Comment