enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मंदाकिनी तट पर पलटी नाव, बाल-बाल बचे श्रद्धालु....

मंदाकिनी तट पर पलटी नाव, बाल-बाल बचे श्रद्धालु....

सतना (ईन्यूज एमपी)-भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में एक बड़ा हादसा टल गया। कामतानाथ के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं की नाव मंदाकिनी तट पर पलट गई। यह इत्तेफाक ही था कि कोई जन हानि नहीं हुई।

चित्रकूट में भरतघाट पर श्रद्धालुओं से भरी एक नाव मंदाकिनी तट पर पलट गई। नाव पर 35 श्रद्धालु सवार थे। वे सभी महाराष्ट्र से चित्रकूट दर्शन के लिए आये थे। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी पर नौका विहार कर सभी लौटे तो भरत घाट पर नाव से उतरते वक्त नाव असंतुलित हो कर पलट गई। जिस जगह नाव पलटी वहां नदी का तट था लिहाजा पानी गहरा नही था। स्थानीय लोगों, नाविकों और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को जल्दी से बाहर सुरक्षित निकाला।

नयागांव टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि नाव से उतरते वक्त संतुलन बिगड़ गया जिससे नाव पलट गई थी। कोई जन हानि नही हुई है। नाव में बैठे लोगों में से कोई डूबा भी नहीं था।

Share:

Leave a Comment