enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश एसपी ने कि प्रशासनिक सर्जरी,बदले तीन थाना प्रभारी, करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी इधर से उधर....

एसपी ने कि प्रशासनिक सर्जरी,बदले तीन थाना प्रभारी, करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी इधर से उधर....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 3 टीआई, 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षकों को इधर से उधर किया है। सूत्रों की मानें तो 22 मार्च की देर रात जारी हुई सूची में एसएसपी ने तीन निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना की है।

इस आदेश में अवनीश पाण्डेय को सिविल लाइन से चोरहटा, ओपी तिवारी को नईगढ़ी से सोहागी और सीधी जिला से आए हितेन्द्र नाथ शर्मा को सिविल लाइन थाने का नया कोतवाल बनाया है। वहीं एएसआई अशरफ अली को मऊगंज थाने से पुलिस लाइन अटैच किया गया है।

लाइन में तैनात 21 पुलिसकर्मियों को थाने भेजा
- एएसआई गोविंद प्रसाद पाण्डेय को लाइन से गढ़।
- एएसआई रमेश भारती को लाइन से लौर।
- प्रधान आरक्षक अवेधश प्रसाद तिवारी को लाइन से मनगवां।
- प्रधान आरक्षक गया प्रसाद तिवारी को लाइन से मनगवां।
- प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह को लाइन से सेमरिया।
- आरक्षक लवकुश कुमार कोल को लाइन से अतरैला।
- आरक्षक अनंत शर्मा को लाइन से लौर।
- आरक्षक विकास कुमार मिश्रा को लाइन से चौकी पटेहरा थाना अतरैला।
- आरक्षक धीरज मिश्रा को लाइन से मऊगंज।
- आरक्षक संदीप कुमार को लाइन से चौकी सोनौरी थाना सोहागी।
- आरक्षक दीपक कुमार कोल को लाइन से चौकी सोनौरी थाना सोहागी।
- आरक्षक विकास कुमार पटेल को लाइन से चौकी शाहपुर थाना सेमरिया।
- आरक्षक हरिओम पाण्डेय को लाइन से चौकी गढ़ी थाना जनेह।
- आरक्षक सरस्वती साकेत को लाइन से चौकी गढ़ी थाना जनेह।
- आरक्षक जगतराज सिंह को लाइन से जनेह।
- आरक्षक रामनरेश पटेल को लाइन से सिरमौर।
- आरक्षक ऋतिक सिंह बघेल को लाइन से नईगढ़ी।
- आरक्षक सूरज तिवारी को लाइन से नईगढ़ी।
- आरक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा को लाइन से चौकी लालगांव थाना गढ़।
- आरक्षक श्रवण कुमार वर्मा को लाइन से चौकी लालगांव थाना गढ़।
- आरक्षक अनमोल श्रीवास्तव को लाइन से चौकी लालगांव थाना गढ़।

Share:

Leave a Comment