enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने 04 पंचायत सचिवों को किया निलंबित एवं 02 को कारण बताओ नोटिस.....

सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने 04 पंचायत सचिवों को किया निलंबित एवं 02 को कारण बताओ नोटिस.....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी )-सीहोर जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा चार पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है जबकि दो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
बता दें कि दिनांक 22.01.2022 को जनपद पंचायत बैढन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में 12:00 बजे आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में म.प्र.शासन को अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय द्वारा पंचायत सचिव कोयल खुर्द, रामाधार शाह, पंचायत सचिव चांचर रामप्रसाद शाह एवं पंचायत सचिव छतीली तुलसीप्रसाद जयसवाल को प्रभाव से निलंबित किया गया।
साथ ही पंचायत सचिव के स्थानांतरण होने के बावजूद स्थानांतरित पंचायत में उपस्थिति दर्ज न करने के कारण होरिल सिंह सचिव ग्राम पंचायत जीर, जनपद पंचायत बैढन को आदेश का पालन न किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से किया गया।

जनपद पंचायत की समीक्षा बैठक दिनांक 12.04 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति न्यून पावे

जाने के कारण पंचायत सचिव नगवा भी सवाई लाल शाह एवं पंचायत सचिव सिंगाही श्री रामचन्द्रको कारण बताओ

सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Share:

Leave a Comment