enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पांचवीं व आठवीं के 17 लाख विद्यार्थियों का कल गुरुवार को जारी होगा वार्षिक परीक्षा परिणाम........

पांचवीं व आठवीं के 17 लाख विद्यार्थियों का कल गुरुवार को जारी होगा वार्षिक परीक्षा परिणाम........

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं व आठवीं कक्षा के 17 लाख विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र के सभाकक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से दोपहर तीन बजे परिणाम घोषित करेंगी। विद्यार्थियों का इस बार बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूलों में ना कराकर संकुल केंद्रों पर कराई गई। राज्‍य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि पांचवीं की परीक्षा में करीब 8.26 लाख और आठवीं की परीक्षा में लगभग 7.56 लाख बच्‍चे शामिल हुए हैं। ये सभी बच्‍चे अपना परिणाम राज्‍य शिक्षा केंद्र पोर्टल की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना समग्र आईडी डालकर देख सकेंगे। साथ ही शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्‍टर अपने स्‍कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्‍य शिक्षा केंद्र के पोर्टल www.rskmp.in पर अपनी लाग इन के माध्‍यम से देख सकेंगे। बता दें, कि इस परीक्षा में प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूलों के करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए है। 30 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय की गई थी, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। इस बार परीक्षा में 60 अंक का लिखित पेपर और 40 अंक प्रोजेक्ट बेस्ड लिया गया। साथ ही शिक्षा का अधिकार कानून में किए गए संशेाधन के आधार पर इस वर्ष से वार्षिक मूल्‍यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षोन्‍नति, पूरक परीक्षा और अनुर्तीण होने पर उसी कक्षा में रोके जाने के प्रविधान भी किए गए हैं।

दो माह बाद होगी परीक्षा

पांचवीं व आठवीं के प्रत्येक बच्चों को प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा, नहीं तो अनुत्तीर्ण कर उसी कक्षा में रोका जाएगा। उसे दुबारा उसी क्लास में पढ़ना होगा। हालांकि अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा ली जाएगी। फेल विद्यार्थियों को दो माह तक तैयारी कराई जाएगी। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी। अब स्कूल बंद हो गए हैं, तो फेल हुए विद्यार्थियों की तैयारी कैसे हो पाएगी, जबकि 15 जून से स्कूल खुलेंगे। अब ऐसे में कैसे तैयारी हो पाएगी।

Share:

Leave a Comment