enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम*

*भुईमाड़ मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- 21 जून को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। हर साल दुनियाभर में योगा सेशन व योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता ,योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी अच्छा होता है। योग के महत्व को बताने के लिए और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़ के कैंपस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कुशमी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र वैस के आवाहन पर आयोजित किया गया था, इस दौरान क्षेत्र भर के लोग योग करने जुटे, आपको बता दें कि वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव जी के द्वारा योग का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना हैं, योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं। योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं। कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा। जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं,तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे, साथ ही कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है, योगाभ्यास कार्यक्रम मे विशेष रूप उपस्थित रहे के.के द्विवेदी ने कहां कि जीवन में योग को अपनाने में ही भलाई है, इसके साथ ही उन्होंने कहाँ कि व्यक्ति को नशामुक्त जीवन जीना चाहिए,नशा व्यक्ति के जीवन में अंधकारमय कायम कर देता है, इस लिए नशामुक्त जीवन जीना चाहिए, इसी के साथ मौजूद लोगों के प्रति भाजपा युवा मोर्चा कुशमी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव, केशलार सचिव के.के द्विवेदी,जनशिक्षक राजबहादुर सिंह, केशलार प्राचार्य अजीत सिंह, भुईमाड़ सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, राजेश गुप्ता, रामजियावन गुप्ता, पी सी ओ बबन सिंह के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,

Share:

Leave a Comment