enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *अमृत महोत्सव के तहत माडल विद्यालय कुसमी मे रंगारंग प्रस्तुति का हुआ आयोजन*

*अमृत महोत्सव के तहत माडल विद्यालय कुसमी मे रंगारंग प्रस्तुति का हुआ आयोजन*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष डा विनय श्रीवास्तव,भगवार उपसरपंच विमल जायसवाल ,वीईओ डी पी सिंह, प्राचार्य पी के पांण्डेय, प्राचार्य जूरी दीनेद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद थे।जहां प्रभारी प्राचार्य राजकुमार सिंह के द्वारा पहुंचे अताथियो से अमृत महोत्सव के तहत दीप प्रज्वलन करवाया गया एवं आजादी के समय बलिदान देने वाले महापुरुषों के संबंध पर छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुये उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया और वीर पुरूषो को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई।
और छात्र छात्राओ के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया की गई वही बीईओ ने सभा को संवोधित करते हुये छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के विषय पर विस्तृत जानकारी बताते हुये उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।
एवं वीरपुरूषो के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम मे शिक्षक रचना टाडिया,वलिराम कुशवाहा, दिनेश कुमार चौधरी ,आरती टाडि़या ,रामप्रकाश साकेत, सरोज मणि पनिका ,मुन्नी सिंह रामपाल सिंह अखंड प्रताप सिंह शिव कुमार सिंह गोकुल सिंह लाला पनिका विद्यालय का परिवार एवं ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment