enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने राज्यसभा में गूंजी आवाज , सदन के माध्यम से अजय प्रताप ने सरकार से की मांग ....

सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने राज्यसभा में गूंजी आवाज , सदन के माध्यम से अजय प्रताप ने सरकार से की मांग ....

दिल्ली ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मेडिकल कालेज खोले जाने की मांग को लेकर राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सदन पर आबाज बुलंद की है । सदन के समक्ष राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि बहुतायत संख्या में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग की अनेक जाति निवास करती हैं, इनकी औसतन आमदनी अत्यंत न्यूनतम है अंतः बिना सरकारी मदद के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा चुनौती का सामना करना अत्यन्त कठिन है।

चिकित्सीय आवश्यकता पड़ने पर आपात स्थिति में इन ग़रीब वासियों को वाराणसी, रीवा, जबलपुर, नागपुर दौड़ना पड़ता है परंतु यह एक आर्थिक बोझ है तथा इन स्थानों में आपात स्थिति में पहुंच पाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। सीधी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरी आवश्यकता को देखते हुए अजय प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अगले चरण में जब सरकार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय करे तब हमारे जिले सीधी को भी स्थान देकर जनहित में यह महत्वपूर्ण मांग की पूर्ति करे।

Share:

Leave a Comment