enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *19 फरवरी को पूरे मध्‍य प्रदेश में रोपे जाएंगे पौधे, कलेक्टरों को दिए निर्देश*

*19 फरवरी को पूरे मध्‍य प्रदेश में रोपे जाएंगे पौधे, कलेक्टरों को दिए निर्देश*

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रतिदिन पौधारोपण करने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प के दो साल पूरे होने पर 19 फरवरी को प्रदेशभर में पौधारोपण किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

कार्यक्रम में अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करने वालों को भी बुलाया गया है। इस दौरान विकास यात्रा के आरंभ स्थल, ग्राम पंचायतों में चिन्हित स्थान, स्कूल-कालेज में भी पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टरों को सामुदायिक पौधारोपण की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।

बामरा ने बताया कि आम लोगों को पौधारोपण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन और पौधारोपण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में पौधारोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प लिया था। इन दो सालों में चौहान देश के किसी भी कोने में रहे, नियमित रूप से पौधे लगाते रहे। समय के साथ आमजन और संस्थाएं भी उनके जुड़ते जा रहे हैं।

Share:

Leave a Comment