enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होने 24 को सतना आएगे अमित शाह....

कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होने 24 को सतना आएगे अमित शाह....

सतना (ईन्यूज एमपी)-केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12.55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयन्ती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। सायं 5.15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे। श्री शाह रात्रि विश्राम सतना में करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। श्री शाह प्रातः 10.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।

कोल सम्मेलन के पहले बनाया अध्यक्ष

सतना में कोल सम्मेलन में अमित शाह के दौर के पहले कोल समाज के नेता का कद बढ़ाया गया है। अनूपपुर के BJP नेता रामलाल रौतेले को मप्र राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति को अमित शाह के दौरे के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

Share:

Leave a Comment