enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बाघ के हमले में किसान की मौत,खेत में मिली लाश...

बाघ के हमले में किसान की मौत,खेत में मिली लाश...

बुरहानपुर(ईन्यूज एमपी)- नेपानगर के ग्राम गोन्द्री में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग कि टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने वहां मौजूद पंजे के निशान से बाघ के हमले से किसान की मौत होना बताया है। बाघ के हमले में जान गंवाने वाले किसान का नाम मुन्ना पिता खोंगड़े कास्डेकर उम्र 38 साल बताया गया है।

गुरुवार सुबह ग्राम गोन्द्री में एक किसान की उसी के खेत मे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी तब लगी जब लोग सुबह अपने खेत में काम करने के लिए निकले। खेत में पहुंचे तो मुन्ना कास्डेकर की लाश क्षत- विक्षत अवस्था में पड़ी हुई थी। खबर फैलते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगो ने सूचना पुलिस और वन विभाग को दी, इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और शव की जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया है। जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत से देर रात घर जा रहा था, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया।

Share:

Leave a Comment