enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेपर लीक, तबाह फसल के मुद्दे को लेकर विधानसभा से कांग्रेस का वॉकआउट....

पेपर लीक, तबाह फसल के मुद्दे को लेकर विधानसभा से कांग्रेस का वॉकआउट....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन विपक्ष ने सरकार को महू की घटना, ओलों से तबाह फसल, 10वीं-12वीं के पेपर लीक होने पर घेरा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि 20 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। बच्चों की फीस वापस की जाए। ओलों से किसान बर्बाद हो गए, अब तक सर्वे शुरू नहीं हुआ। राजस्व अधिकारियों की हड़ताल रोकने के लिए सरकार ने कोई पहल नहीं की। कांग्रेस इन दोनों मुद्दों को लेकर वॉकआउट करती है।

कांग्रेस के वॉकआउट पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये तरीका ठीक नहीं। बिना जवाब सुने वॉकआउट करते हैं। इनके दोनों नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह एक भी खेत में नहीं गए। ये घडियाली आंसू बहाते हैं।

रीवा संभाग के तीन विधायकों ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक शारदेंदु तिवारी ने रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। पंचूलाल प्रजापति ने रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचू लाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा है। स्पीकर गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।


जिनके घर बुलडोजर चले, हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सदन शुरू होने से पहले कहा, जिनके घरों पर बुलडोजर उनकी कानूनी लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। ऐसे लोग हमसे मिलें, हम सुप्रीम कोर्ट तक उनके लिए लड़ेंगे। सजा देने का काम न्यायपालिका का है, मुख्यमंत्री का नहीं। महू घटना के दोषियों पर बुलडोजर नहीं चला, सिर्फ निर्दोषों के घर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

नरोत्तम बोले, कमलनाथ-दिग्विजय की राजनीति झूठ बोलने की

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला करते हुए कहा, बड़े भैया कर्मचारियों को धमकाते हैं और यह नेताओं और मंत्रियों को। इसको अगर कोई अड़ीबाजी कह देगा तो बुरा मान जाते हैं। 20 साल से हार रहे हैं। इनकी राजनीति सिर्फ झूठ बोलने की है और झूठ पर ही आधारित राजनीति कांग्रेस करती है।

सीएम ने कहा था- एक-एक पैसा चुकाऊंगा, इसका समय आ गया

कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा, सरकार मुंह चलाने की जगह काम पर ध्यान दे। सदन में सारे काम रोककर सिर्फ दो दिन किसानों पर चर्चा होना चाहिए। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- सभी किसानों को राहत राशि दी जाएगी। कांग्रेस ने तो अपने समय एक पैसा किसानों को नहीं दिया। कांतिलाल भूरिया ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं एक-एक पैसा किसानों का चुकाऊंगा। अब इसका समय आ गया है।

विधानसभा अपडेट्स

बीजेपी विधायक का मंत्री से सवाल

प्रश्नकाल के दौरान बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से सवाल किया।
कहा- मैंने जो सवाल किया था, उसमें बिना जमीनी जांच कार्यों के आधार पर जांच कर ली गई। क्या विधायकों की समिति बनाकर जांच कराएंगे?
स्पीकर ने विधायकों की समिति बनाने से इनकार किया, तो बिसेन बोले- क्यों नहीं बनाना चाहिए? मेरा 4 साल बाद प्रश्न आया है। कैसे आया, मैं ही जानता हूं।
भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव बोले- हम लोगों की मांग पर कमेटी में विधायक को शामिल नहीं करते, कम से कम इनकी मांग पर ही शामिल कर दो।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- अगर आप चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए तो यहां कमेटी में विधायकों को शामिल करने में क्या दिक्कत है?
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम ने कहा- बिसेन जी वरिष्ठ और सम्माननीय हैं। जिस अधिकारी से कहेंगे, जांच करा ली जाएगी।
बिसेन बोले- आप किसी भी सदस्य को रख दीजिए। यशपाल सिंह को रख दीजिए। नरोत्तम बोले- यशपाल जी को रख देंगे।
सागर में छात्रवृत्ति घोटाला

देवरी से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव बोले- सागर जिले में 36 करोड़ रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। इसकी जांच कराएंगे?
जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह बोलीं- जो लोग शामिल थे, उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
नेता प्रतिपक्ष बोले- भिंड जिले में 12 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। जांच कराकर दोषियों को जेल भेजें।
यादव बोले- मैंने जो शिकायत की थी, उसकी जांच अब तक नहीं हुई। क्या ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करेंगी?
मंत्री सारंग और विधायक परमार में बहस

तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने पूछा- एनआरआई कोटे से एमपी में किन छात्रों को एडमिशन दिया गया है?
आगे कहा- उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में किनका एडमिशन हुआ और किस आधार पर हुआ?
जब गरीब छात्रों की फीस नहीं भरी जा रही, तो इनकी फीस किस आधार पर दी जा रही है।
विधायक महेश परमार छात्रों की सूची उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गए।
परमार बोले- पहले आपके विभाग ने एडमिशन दिया और बाद में उन्हें अपात्र माना, ये कैसे हुआ? जांच होनी चाहिए।
मंत्री विश्वास सारंग और महेश परमार में जमकर बहस हुई।
जब कांग्रेस विधायक, मंत्री से बोले- भाषण नहीं, बीजेपी विधायक को जवाब दीजिए

जतारा से बीजेपी विधायक हरिशंकर खटिक ने कहा- टीकमगढ़ जिला अस्पताल बहुत पुराना है। 2489715 आबादी है।
अच्छे इलाज की सुविधा नहीं होने पर मरीज दूसरे शहर जाते हैं। टीकमगढ़ में ही मेडिकल कॉलेज खोला जाए।
मंत्री विश्वास सारंग बोले- पहले केवल मप्र में 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब शिवराज सिंह के प्रयास से 24 मेडिकल कॉलेज हो गए।
सारंग के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने कहा- भाषण मत दीजिए, सवाल का जवाब दीजिए।
मंत्री बोले- हरिशंकर जी की मांग पर एक हफ्ते में केंद्र सरकार को मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भेज देंगे।
खटीक बोले- समयसीमा निश्चित हो जाए कि कब तक खुल जाएगा? इतना कह दीजिए कि टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलेगा

Share:

Leave a Comment