enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर सराफा, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा में सोने का रेट....

इंदौर सराफा, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा में सोने का रेट....

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- दो हजार के नोट खपाने की घबराहट में हुई सोने की खरीदी अब रुक गई है। दरअसल सरकार द्वारा नोट जमा और बदलवाने पर कोई सख्ती नहीं करने और चार महीने मिलने से लोगों में हड़बड़ी नहीं है। ऐसे में जो महंगे दाम पर 2000 नोट से सोना खरीद रहे थे वे पीछे हट गए हैं। इसका असर रहा कि विदेशी बाजार की तेजी के भी स्थानीय बाजार में सोना नरम रहा।

अमेरिकी ऋण सीमा पर अनिश्चितता के कारण अंतरराष्ट्रीय वायदा मार्केट में निवेशकों की छुटपुट लेवाली आई है जिससे कामेक्स पर सोना 5 डालर सुधरकर 1982 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया लेकिन भारतीय बाजारों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और नकद में व्यापार बेहद कमजोर होने से सोना आंशिक टूट गया। इंदौर में सोना केडबरी 100 रुपये टूटकर 62100 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। ज्वेलर्स का मानना है कि विदेशों में आए सुधार की वजह से बाजार ज्यादा नहीं टूट पाया। बाजार में वैवाहिक खरीदारी भी कुछ धीमी देखने को मिल रही है।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा नकद में 62100 सोना (आरटीजीएस) 62500 सोना (91.60 कैरेट) 57250 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चांदी चौरसा 72150 चांदी टंच 72250 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73850 रुपये प्रति किलो बोली गई।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62250, सोना रवा 62150, चांदी पाट 72400, चांदी टंच 72300, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 74000, टंच 74100, सोना स्टैंडर्ड 62500, रवा 62450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

Share:

Leave a Comment