enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कांग्रेस विधायक पर ED का शिकंजा, 12 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापेमारी.....

कांग्रेस विधायक पर ED का शिकंजा, 12 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापेमारी.....

रांची(ईन्यूज एमपी)- पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर मंगलवार की सुबह आठ बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। इन ठिकानों में रांची के चार व देवघर के आठ ठिकाने शामिल हैं। ईडी की यह छापेमारी पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले इनपुट के आधार पर चल रही है।

पहले हुई छापेमारी में विधायक प्रदीप यादव के यहां से दो लाख रुपये, उनके करीबी गोड्डा के होटल व्यवसायी श्यामाकांत यादव के यहां से 40 लाख रुपये, दुमका के विनोद कुमार लाल के यहां से नौ लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने उसी केस को आधार बनाकर आयकर विभाग से मिले इनपुट के आधार पर ही यह छापेमारी की है।

प्रदीप के करीबी शिवकुमार यादव के आवास पर भी ईडी की रेड
ईडी सूत्रों के अनुसार, रांची में प्रदीप यादव के करीबी शिवकुमार यादव के चेशायर होम रोड के समीप स्थित आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।

रांची के रातू रोड में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी चल रही है, जिसका संबंध प्रदीप यादव से बताया जा रहा है। विधायक प्रदीप यादव के रांची स्थित विधायक आवास में भी छापेमारी चल रही है।


पहले हुई छापेमारी में चला था 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता
करोड़ों रुपये के कर चोरी के मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में आयकर विभाग ने तीन दिनों तक तीन राज्यों (झारखंड, बिहार और बंगाल) से जुड़े 70 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 2.10 करोड़ रुपये नकदी मिले थे। इस छापेमारी में 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला था। सोने-चांदी के जेवरात, करोड़ों की चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित जानकारी मिली थी।

इनसे जुड़े थे सभी 70 ठिकाने
आयकर विभाग ने तब कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह का बेरमो।
रांची व पटना स्थित आवास, बेरमो व रांची में कोयला व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अजय सिंह का आवास तथा कार्यालय।
अनूप सिंह के करीब लक्की सरदार उर्फ लक्की सिंह का बेरमो स्थित आवास।
गोड्डा में प्रदीप यादव, उनके करीबी होटल स्काई ब्लू के मालिक श्यामाकांत यादव आदि से जुड़े सात ठिकाने।
दुमका में नगर परिषद् उपाध्यक्ष सह पीएचइडी के ठेकेदार विनोद कुमार लाल का आवास।
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान काली नगर स्थित पूर्व बीडीओ सह पूर्व खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर के आवास।
लौह अयस्क खनन सहित विभिन्न कारोबार से जुड़े झारखंड के एक बड़े कारोबारी शाह ब्रदर्श के चाईबासा में यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ला स्थित आवास।
जमशेदपुर में सर्किट हाउस स्थित राजकुमार शाह का आवास (श्रीनिवास)।
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा-कांड्रा रोड पर इंपीरियल आटो का स्कोडा शोरूम।
पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड प्लांट।
चाईबासा के सदर बाजार स्थित शाह ब्रदर्श का कार्यालय।
नोआमुंडी स्थित करमपदा आयरन ओर माइंस।
आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े कारोबारी कैलाश वर्मा के विंगलात गांव स्थित आदि से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share:

Leave a Comment