enewsmp.com
Home करियर रेलवे में ऑफिसर्स के 93 पदों पर वैकेंसी:हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 312 पद खाली; MP हाईकोर्ट और नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी में भी भर्ती

रेलवे में ऑफिसर्स के 93 पदों पर वैकेंसी:हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 312 पद खाली; MP हाईकोर्ट और नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी में भी भर्ती

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-इंडियन रेलवे ने सीनियर टेक्निकल एसोसिएट के 93 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर 28 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, IT कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा: उम्र 18 से 34 साल के बीच हो। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का चयन लिखित एग्जाम, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले लिखित एग्जाम होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी: 32,000 से 37,000 हजार रुपए।

ऐसे करें अप्लाई

पहले नॉर्दर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर Recruitment बटन पर क्लिक करना होगा।
नया पेज खुलेगा, जहां Northern Railway Sr Technical Associate Bharti 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी भरें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज अपलोड करें।
अभ्यर्थी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है।
उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रख लें।
WCL में ट्रेड अप्रेंटिस के 1191 पदों पर आवेदन शुरू


वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 1191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/आईटीआई किया हो। इससे संबंधित और पूर्ण विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: चयन मैट्रिक और ITI परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट http://www.westerncoal.in/ पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

स्टाइपेंड: चयनित कैंडिडेट्स को 8,000 से 9,000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 312 पदों पर भर्ती


महारत्न कंपनियों में से एक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विभिन्न विभागों में इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 312 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल ट्रेड्स में इंजीनियर के पदों के साथ-साथ अन्य पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। हालांकि, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आईएस) ऑफिसर के पदों पर संविदा भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित ट्रेड में 4 साल की इंजीनियर डिग्री होनी चाहिए।

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर : 1180 रुपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग : फीस भुगतान नहीं करना है।

इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (आईएस) ऑफिसर

कम्प्यूटर साइंस/ IT इंजीनियरिंग में बीटेक या एमसीए की डिग्री।

उम्र 29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 28 पदों पर निकली भर्ती


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) के 28 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के 23 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) के 5 पद हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स MP हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आयु-सीमा: उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता: डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट- 60% अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस में‌‌ ‌‌‌बीएससी या बीसीए या IT में बीएससी डिग्री होनी चाहिए।

टेक्निकल असिस्टेंट (कम्प्यूटर) - बीसीए या कम्प्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया हो।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 777 रुपए जबकि रिजर्व और दिव्यांग उम्मीदवारों को 577 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

भोपाल की नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी में वैकेंसी


नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी, भोपाल ने प्रोफेसर समेत 8 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन/पीजी/पीएचडी की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://nja.gov.in/ पर उपलब्ध है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 25,560 से 2,04,764 रुपए तक वेतन मिलेगा।

कैसे करें आवेदन: आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेज दें- रजिस्ट्रार (एडमिनिस्ट्रेशन), नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी, भदभदा रोड, पीओ सूरज नगर, भोपाल-462044 (म.प्र)


प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 3049 पदों पर वैकेंसी


बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 3049 पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। क्लिक करें


Share:

Leave a Comment