enewsmp.com
Home करियर CAG में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 1773 पदों पर वैकेंसी:SSC ने हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 भर्तियां निकालीं; NHM MP में 79 पोस्ट भरी जाएंगी

CAG में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 1773 पदों पर वैकेंसी:SSC ने हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 भर्तियां निकालीं; NHM MP में 79 पोस्ट भरी जाएंगी

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 1773 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://cag.gov.in/en/recruitment-notices पर उपलब्ध है।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: योग्य कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई: cag.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें- नीलेश पाटिल, सहायक सी एवं एजी (एन)-I, भारत के सी एंड एजी का कार्यालय, 9, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली- 110124।

SSC में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर वैकेंसी


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 12 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चयनित कैंडिडेट्स को 27 विभागों और मंत्रालयों में पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम में सबसे ज्यादा 102 पदों पर भर्ती होगी।

वैकेंसी डिटेल्स

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 21 पद
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर- 13 पद
जूनियर ट्रांसलेटर- 263 पद
सीनियर ट्रांसलेटर- 1 पद
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 9 पद
शैक्षणिक योग्यता

मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी या अंग्रेजी के साथ स्नातकोत्तर डिग्री। हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी और जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 2 साल का अनुभव आवश्यक है।
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर पद के लिए केंद्र या राज्य सरकार में हिंदी-अंग्रेजी ट्रांसलेशन में 3 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है।
आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस: रिटन टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

वेतन: चयनित उम्मीदवारों को 34 हजार 500 से एक लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस: कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस देनी होगी। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को फीस में छूट दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर 'अप्लाई' टैब पर क्लिक करें।
भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
भरी हुई जानकारी को चेक करके सबमिट करें।
इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

NHM MP में ओटी टेक्नीशियन के 79 पदों पर भर्ती


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (NHM MP) ने ओटी टेक्नीशियन के 79 पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in पर जाकर 12 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 15 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। कैंडिडेट्स की नियुक्ति संविदा के आधार पर 31 मार्च 2024 तक के लिए होगी, जिसे बढ़ाया जा सकता है।

NHIDCL में मैनेजर समेत 107 पदों पर आवेदन शुरू


नेशनल हाइवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) ने मैनेजर समेत 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nhidcl.com पर जाकर 11 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ/इंजीनियरिंग/ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-7 से लेवल-13 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://nhidcl.com/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 100 पदों पर भर्ती


यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार संस्थान में 100 पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स 14 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

कानूनी विशेषज्ञ- 25 पद

लेखा/वित्त विशेषज्ञ- 24 पद

कंपनी सचिव- 3 पद

एक्चुअरिज- 3 पद

डॉक्टर- 20 पद

इंजीनियर्स (सिविल/ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/ईसीई/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना विज्ञान)- 22 पद

कृषि विशेषज्ञ- 3 पद

शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार संबंधित विषय से यूजी/पीजी डिग्री पास होना चाहिए।

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस: कैंडिडेट्स को 1000 रुपए फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस देना है।

सैलरी: 50925 से 96765 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन: कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/uiiclaug23/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment