enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव की कैबिनेट में 25 जिलों को प्रतिनिधित्व।

सीएम डा. मोहन यादव की कैबिनेट में 25 जिलों को प्रतिनिधित्व।

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट में 25 जिलों का प्रतिनिधित्व हो गया है। भोपाल, इंदौर, दमोह, नरसिंहपुर और राजगढ़ जिलों से दो-दो मंत्री बनाए गए हैं।
जबकि, विदिशा, सीहोर, खंडवा, बुरहानुपर, देवास, बैतूल और नीमच जिलों की सभी विधानसभा सीटें भाजपा ने जीतीं पर किसी को मंत्रिमंडल में स्थान में नहीं मिला। प्रदेश के तीन जिलों (छिंदवाड़ा, हरदा और श्योपुर) में भाजपा का कोई विधायक नहीं है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल की सदस्य संख्या अब 31 हो गई है


उज्जैन - डा.मोहन यादव मुख्यमंत्री
ग्वालियर - प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह
भोपाल - विश्वास सारंग, कृष्णा गौर
जबलपुर - राकेश सिंह
नरसिंहपुर - प्रहलाद सिंह पटेल, उदय प्रताप सिंह
राजगढ़ - नारायण सिंह पवार, गौतम टेटवाल
भिंड - राकेश शुक्ला
मुरैना - एदल सिंह कंषाना
सागर - गोविंद सिंह राजपूत
इंदौर- कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलवाट
रतलाम - चेतन्य कुमार काश्यप
सिंगरौली - राधा सिंह
अनूपपुर - दिलीप जायसवाल

Share:

Leave a Comment