enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव आज आएंगे, मेला का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज आएंगे, मेला का करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी), -मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव चार जनवरी गुरुवार को ग्वालियर आएंगे। मुख्यमंत्री विमान द्वारा दोपहर एक बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डा. यादव दोपहर लगभग एक बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से गोला का मंदिर चौराहा से जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद लाल टिपारा गोशाला के विकास कार्यों का उदघाटन करेंगे। इसके बाद मेला परिसर पहुंचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन करेंगे। शाम को चंद्रवदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दूसरी बैठक विकास कार्यों की होगी। ग्वालियर शहर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। जल्दी में ही निबट गया था पिछला दौरा: मुख्य्मंत्री मोहन यादव इससे पहले गौरव दिवस कार्यक्रम में ग्वालियर आए थे, हालाकि यह दौरा कुछ ही मिनटों तक सिमट गया था।
सीएम का स्वागत पर्यटन गमछा पहनाकर किया जाएगा।

गुरुवार को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित मंत्री,सांसदगण व विधायक।

Share:

Leave a Comment