enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मंगलवार को आ रहे त्रिपल मंत्री , परसिली में होगी लोकसभा कलस्टर की बैढक

सीधी में मंगलवार को आ रहे त्रिपल मंत्री , परसिली में होगी लोकसभा कलस्टर की बैढक

सीधी( ईन्यूज एमपी) विंध्यरीजन के सीधी में मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन के त्रिपल मंत्रियो का एक साथ दौरा हो रहा है , पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके व राज्य मंत्री राधा सिंह मंगलवार को एमपीटी रिसार्ट परसिली में आयोजित होने वाली लोकसभा चुनाव कलस्टर की बैठक में सभी शामिल होंगें ।
जारी कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार की देर रात्रि रेस्टहाउस परसिली पंहुचेंगे जंहा मंगलवार की शुबह साढे दस बजे लोकसभा कलस्टर सीधी की बैठक में शामिल होने के उपरांत वह शहडोल कलस्टर की मीटिंग के लिये रवाना होंगें ।

जिला सत्कार अधिकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके दिनांक 06.02.2024 को सीधी आएंगी। मंत्री श्रीमती उइके दिनांक 06.02.2024 को प्रातः 11 बजे सीधी के बढौरा में शंकर भगवान जी के दर्शन करेंगी। दोपहर 12 बजे सीधी सर्किट हाउस आएंगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री दोपहर 12.30 बजे परसिली में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। मंत्री श्रीमती उइके सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, सहायक आयुक्त जनजातीय, डीईओ, स्कूल शिक्षा पी.एच.ई.ध्जल निगम, जल संसाधन, एम.पी.ई.बी., वन, पंचायत के साथ बैठक करेंगी। इसके पश्चात सायं 6.30 बजे सीधी से रीवा के लिये प्रस्थान करेंगी।

जिला सत्कार अधिकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह मंगलवार को
कोचिला प्रातः 10 बजे सीधी के परसिली में चुनावी बैठक में सहभागिता करेंगी। इसके पश्चात सायं 6 बजे सीधी से रीवा के लिये प्रस्थान करेंगी

Share:

Leave a Comment

समान समाचार