enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम ने डाली सीधी की 213506 महिलाओं के खाते में 26 करोड़ 18 लाख से अधिक की राशि...

सीएम ने डाली सीधी की 213506 महिलाओं के खाते में 26 करोड़ 18 लाख से अधिक की राशि...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के मंडला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रूपये 1576 करोड़ एवं सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न 12 तरह की पेंशन योजनाओं से 56 लाख से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाते में रूपये 340 करोड़ की पेंशन व आर्थिक सहायता की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 13 हजार 506 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 26 करोड़ 18 लाख 82 हजार 100 रूपये की राशि अंतरित की गई। जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में खुशियां मनाई गई। सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा सभी पात्र महिला हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई। महिला हितग्राहियों ने लाड़ली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर राजेश शाही, महिला बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह तथा लाड़ली बहनों द्वारा सहभागिता की गई।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 13 हजार 506 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 735 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 863, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 44 हजार 990, जनपद पंचायत सीधी में 55 हजार 454 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 52 हजार 424 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 6 हजार 250, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 484, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 125 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 181 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई।

Share:

Leave a Comment