enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 63 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा। 44 पाए गए अनुपस्थित,दर्ज हुआ नकल प्रकरण...

63 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा। 44 पाए गए अनुपस्थित,दर्ज हुआ नकल प्रकरण...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक किया जा रहा है। हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की परीक्षा जिले के 63 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 9302 दर्ज छात्रों में से 9191 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 111 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये। अनुपस्थित विद्यार्थी पूर्व के विषय में भी अनुपस्थित है।

जेडी रीवा द्वारा गठित पैनल द्वारा सिहावल ब्लाक के परीक्षा केंद्र बालक हिनौती में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया। परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा 11 पैनल गठित किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ प्रेमलाल मिश्रा द्वारा सेमरिया, हनुमानगढ, मॉडल सर्रा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। डॉ डी.एन. दुबे सहायक संचालक द्वारा बालक पतुलखी, कन्या पतुलखी, खुटेली परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। डॉ सुजीत कुमार मिश्र द्वारा परीक्षा केन्द्र सीएम राइज सीधी,श्री गणेश स्कूल, सरस्वती विद्यालय, खड्डी और चकडौर का भ्रमण किया गया। श्रीमती दीप्ती बनवासी सहायक पंजीयक अधिकारी चौफाल, खाम्ह, ताला का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन, मझौली, सिहावल, सीधी द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है। किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है।

Share:

Leave a Comment