enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करायें- सीईओ जिला पंचायत.

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करायें- सीईओ जिला पंचायत.

सीधी (ईन्यूज एमपी)कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 14 मार्च के पहले सभी विभाग शिकायतों का निराकरण करते हुए बी ग्रेड प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करें तथा शिकायतों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करायें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी शिकायत अन-अटेंडेड नहीं रहे तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम हो। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को अभियान चलाकर प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य उपखण्ड अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

Share:

Leave a Comment