enewsmp.com
Home क्राइम पड़ोसी राज्यों में छिपे अंचल के बदमाशों की सूची हुई जारी, 200 से ज्यादा गुंडे चिह्नित

पड़ोसी राज्यों में छिपे अंचल के बदमाशों की सूची हुई जारी, 200 से ज्यादा गुंडे चिह्नित

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी) - लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। अब सिर्फ आचार संहिता लगने का इंतजार है, इसके बाद पुलिस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएगी, इससे पहले पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च से लेकर चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले गुंडों तक को चिह्नित कर लिया गया है। पड़ोसी राज्य राजस्थान और उप्र के सीमावर्ती जिलों की पुलिस से उन बदमाशों की सूची साझा कर दी गई है, जो रहने वाले ग्वालियर के हैं, लेकिन चुनाव के दौरान पुलिस से बचने के लिए पड़ोसी राज्यों में छिप जाते हैं।
ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सैना ने बताया कि चुनाव को लेकर अभी चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों की एक साथ बैठक की, अब आचार संहिता लगते ही सबसे पहले ग्वालियर जोन के अंतर्गत आने वाले जिले ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर की अलग-अलग बैठक कर चुनाव में सुरक्षा-व्यवस्था की पूरी प्लानिंग की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के लिए मिली सीआरपीएफ की बटालियन, सीआरपीएफ के जवान ग्वालियर पुलिस के साथ मिलकर लगातार फ्लैग मार्च करेंगे। वहीं आचार संहिता लगते ही बीएसएफ, एसएसबी व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां आना शुरू हो जाएंगी। लोकसभा चुनाव करीब 30 कंपनियां संपन्न कराएंगी।

Share:

Leave a Comment