विदिशा(ईन्यूज एमपी) - शहर में इन दिनों 200 रुपये के नकली नोट लगातार लोगों को मिल रहे थे। ऐसी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में वितरण करते हुए एक आरोपित को धर दबोचा शनिवार को दोपहर में एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर नगर के लटेरी नाका पर जिला बदर बदमाश भूरा उर्फ भूपेन्द्र सिह धाकड़ पिता भीकम सिंह धाकड उम्र 35 वर्ष ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुरवास को शक के आधार पर पकड़ा।जिसके पास सभी नकली नोट एक ही नंबर के मिले। आरोपित के पास से मिले सभी नकली नोटों की संख्या 95 बताई गई है। बता दें कि मुरवास क्षेत्र में पहले भी नकली नोट बनाने वाले पकड़ा चुके हैं ये दूसरा मामला है।आरोपित ने पूछताछ पर बताया कि नकली नोटों का यह कारोबार वह स्वयं के घर पर ही करता था। प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से इन नकली नोटों की फोटो कापी निकालता था और बाजार में वितरण करता था। जब पुलिस ने घर पर छापामार कार्रवाई की तो नकली नोट प्रिंटिंग करने की मशीन एवं अन्य सामग्री जब्त की है। जिसमें 112 सफेद पेज, जिनमें 28 पेजों पर दोनों तरफ 200 के नोट छपे हुए हैं।